दोस्तो इलेक्ट्रिकल सॉकेट मैं अर्थ पिन होल बड़ा-लंबा क्यों होता है / Why Earth pin is bigger in size आज हम जानेंगे की इसके पीछे क्या क्या कारण हैं।
दोस्तो यदि आपसे किसी इंटरव्यू में ये सवाल पूछ लिया जाये की Earth pin का क्या काम है। तो आप कह सकते हैं कि इलेक्ट्रिकल शॉक से बचने के लिए Electrical board में Earth pin लगाया जाता है। यदि आपसे फिर पूछा जाए की Earth pin कैसे इलेक्ट्रिकल शॉक से बचा सकता है। तो इसके लिए आप इस पूरे आर्टिकल को पड़िये दोस्तो तो आइए देखते हैं Earth pin hole के बड़े होने के
क्या कारण हैं।
Introduction Earth pin
Earth pin के बारे मैं यदि आप नहीं जानते तो नीचे पिक्चर में आप देख सकते हैं। एक इलेक्ट्रिकल सॉकेट बोर्ड दिखाया गया है जिसमे तीन pin hole हैं। दो नीचे की तरफ जिसमे दायीं ओर वाला hole प्राय फेज ही होता है। और बायीं ओर वाला pin hole न्यूट्रल होता है। और जो सबसे बड़ा pin hole है उसे Earth Pin hole कहते हैं।
कारण 1:
दोस्तो अगर आप Electrical/Electronics engineering मैं रुचि रखते हैं तो आपने पड़ा/सुना होगा Current सदैव आसान रास्ता ढूढ़ती है जहा वह बिना रुके प्रवाहित हो सके और इस प्रवाहित Current की मात्रा को जो Element रोकता है उसे resistance कहते है जो की इस प्रकार है-
R=ρl/a
जिसमें
R= Resistance (चालक का एक गुण है जो प्रवाहित current का अवरोध करता है)
ρ= Resistivity (जो की नियतांक है)
l= चालक/तार की लंबाई
a= चालक/तार का क्षेत्रफल
इस सूत्र से क्षेत्रफल बड़ने से R प्रतिरोध का मान घटेगा।
अतः Earth pin का क्षेत्रफल अधिक करने से उस का प्रतिरोध (R) घटेगा और यदि उपकरण की बाहरी आवरण में कोई unwanted current प्रवाहित हो रही है तो इस केस मैं टोटल current इसी pin से ground हो जायेगी।
कभी- कभी उपकरण के भीतर के इलेक्ट्रिकल सिर्किट में इंसुलेशन समाप्त या फेल होने की वजह से धारा उसके परिपथ के साथ साथ उसके बाहरी आवरण में भी प्रवाहित होने लगती हैं जिसे Leakage current या unwanted current कह सकते हैं।
यदि हमने गलती से मशीन को छू लिया तो भी हमको current लगने की सम्भवना कम हो जाएगी। क्योंकि जो लीकेज या अनवांटेड करंट है वो Earth pin का प्रतिरोध कम होने की वजह से ग्राउंड हो जाएगी। इसलिए Earth pin को मोटा रखा जाता है।
यह भी पड़ें:
कारण 2:
Earth pin को लंबा इसलिए भी रखा जाता है ताकि हम जब भी plug को socket मैं डालते हैं तो लंबा होने की वजह से सबसे पहले यही socket मैं जाए और किसी कारण वश यदि मशीन/उपकरण की बॉडी या बाहरी आवरण में कोइ leakage current प्रवाहित हो रही हो तो वो सबसे पहले सीधा Ground हो जाएगी।
अर्थात Earth pin लंबा होने से सबसे पहले connect होगा और earth pin के contact मैं आकर पूरी तरह से Unwanted current Ground हो जायेगी। और हमारे Appliances/component के बॉडी मैं आये हुये leakage current से हम सुरक्षित बच जायेंगे।
कारण 3:
Earth pin को इसलिए भी मोटा रखा जाता है ताकि इसे कोई गलती से Socket के Phase या Nutral वाले holes मैं ना डाल सके जिससे Electrical appliances के बाहरी आवरण मैं current लगने का खतरा रहता है। क्योंकि Earth या Ground wire, उपकरण के बाहरी आवरण मैं connect रहता है जो की आसानी से हमारे संपर्क मैं आ सकता है।
आशा करते हैं दोस्तो इलेक्ट्रिकल सॉकेट मैं अर्थ पिन होल बड़ा-लंबा क्यों होता है / Why Earth pin is bigger in size की जानकारी से आप सहमत होंगे इसके अलावा भी और कारण हो सकते हैं जिसे आप नीचे comment box मैं बता सकते हैं।
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment