SMT Full Form, SMD components in Hindi



Surface mount technology

(SMT)


SMT Full Form, SMD components in Hindi



Q. Surface mount technology क्या होती है?



SMT या Surface mount technology एक तरह की टेक्निक है जिसमे SMD या Surface mount device को सीधे PCB या Printed circuit board पर सोल्डर कर दिया जाता है। कहने का मतलब है कि इसमें SMD डिवाइस को PCB होल के जरिये दूसरी ओर न निकाल कर PCB की ऊपरी लेयर में ही सोल्डर कर दिया जाता है।



Q. Surface mount device या SMD क्या होते हैं?


SMD, लीड्स या बिना लीडस् के बहुत ही छोटे इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स होते हैं जिनको SMT process के जरिये PCB में माउंट किया जाता है। Surface mount technology द्वारा माउंट किये गए इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स को SMD components कहते हैं। ये विभिन्न प्रकार के होते हैं।

जैसे- Resistor, Inductor, Capacitor,  ICs, Fuse, Transformer, Fuse आदि


SMT Full Form, SMD components in Hindi




Q. Surface mount technology SMT process कैसे विकसित हुई? Or THT process क्या होती है?



Surface mount technology SMT से पहले इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट की माउंटिंग के लिए THT का उपयोग किया जाता था। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट के लीड को PCB होल्स में घुसाकर PCB के दूसरी तरफ से सोल्डरिंग कर दिया जाता है। 

लेकिन आधुनिक समय में प्रोडक्ट को कॉम्पैक्ट, कॉस्ट सेविंग, टाइम सेविंग और कम जगह में अधिक कंपोनेंट्स को फिट करने के लिए PCB में THT के साथ SMT का भी प्रयोग किया जाता है। 





आशा करते हैं आर्टीकल SMT Full Form, SMD components in Hindi आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको अच्छा लगा तो आप शेयर कर सकते हैं और यदि आपके कोई सुझाव हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं धन्यवाद


Comments