Voltage Divider in Hindi | Voltage divider rule | Voltage division rule

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 

Voltage Divider in Hindi | Voltage division rule

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 


Voltage Divider एक साधारण Electrical या Electronic परिपथ होता है जो एक आउटपुट वोल्टेज उत्पन्न करता है जो कि उसके इनपुट वोल्टेज का एक भाग होता है। 



आपने पड़ा होगा की Series connection मैं वोल्टेज जुड़ जाता है। जैसे निचे दिए गए पिक्चर मैं  मान लेते हैं 4- Resistor कुछ ओम के Series connection मैं जुड़े हुए हैं। 
मान लेते हैं इनमें Current I एम्पेयर  की फ्लो कर रही हैं।  इसलिए R1-R4 तक जो कुल वोल्टेज ड्राप जो होगा वह V वोल्ट, V1 +V2 +V3 +V4 के बराबर होगा। 

  V=V1 +V2 +V3 +V4

Voltage Divider in Hindi | Voltage divider rule | Voltage division rule


कहने का मतलब ये हुआ की हमने प्रतिरोध को आपस मैं जोड़कर जो कुल वोल्टेज था उसे चार भागो मैं डिवाइड या बाँट दिया है। 

मान लेते हैं 
R1= 10 Ohm
R2= 20 Ohm
R3= 30 Ohm
R4= 40 Ohm
I= 2 Amp

तब हम जानते ओम के नियम से- V= R*I
अतः 
V1= R1*I= 10*2= 20Volt
V2= 40 Volt
V3= 60 Volt
V4= 80 Volt

कुल आउटपुट वोल्टेज V= 20+40+60+80= 200 Volt



इससे हमको यह समझ मैं आता है की हमको जितनी वोल्टेज की जरूरत होगी हम उस पॉइंट से आउटपुट जोड़ देंगे। 
-मान लेते हैं हमारे पास 20 वोल्ट की LED है तो हम 2 वायर (Phase और Neutral) R1 के अक्रॉस जोड़ देंगे जिसमे LED कनेक्ट रहेगी। 

-मान लेते हैं हमारे पास 60 वोल्ट की LED है तो हम 2 वायर (Phase और Neutral) R3 के अक्रॉस जोड़ देंगे जिसमे LED कनेक्ट रहेगी। 


Voltage division rule/formula  



वोल्टेज डिवाइडर आमतौर पर रिफरेन्स वोल्टेज बनाने के लिए या वोल्टेज को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। 

मान लेते हैं हमारे पास कोई इनपुट वोल्टेज हैं Vin =24 Volt, और जिससे हमने एक LED ऑन करनी हैं  जिसकी ऑपरेटिंग वोल्टेज हैं Vout=2 Volt. यदि हम इसको सीधा Vin se जोड़ देंगे तो LED खराब या Burn हो जायेगी। इसलिए हमने Vout वोल्टेज को Voltage divider मदद से वोल्टेज कम करना होगा। 


इसका सीधा फार्मूला है -

Vout = Vin*[R2/(R1+R2)]


Voltage Divider in Hindi | Voltage divider rule | Voltage division rule


जैसे की हमारे पास इनपुट वोल्टेज हैं 
Vin= 24 Volt

अब हमे 2 Volt आउटपुट के लिए बहुत सावधानी से फार्मूला की मदद से प्रतिरोध का चुनाव करना पड़ेगा। यह सबसे ज्यादा उपयोगी वोल्टेज डिवीज़न परिपथ है जिसमे 2 रेसिस्टर Series connection मैं जुड़े हुए हैं 

अतः मान लेते हैं 

R1= 50 Ohm
R2= 5 Ohm


Vout= 24*[5/(50+5)] = 2.18 Volt

अतः  दोस्तों इस 2 .18 वोल्ट आउटपुट के साथ हम अपनी LED को आसानी से ग्लो कर सकेंगे। 



Comments