Privacy policy


Privacy policy:


हमारी वेबसाइट EE HINDI की प्राइवेसी पॉलिसी में आपका स्वागत है। आपको बता दें कि वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारियों का श्रोत हमारे खुद के अनुभव, अलग-अलग लेखकों द्वारा लिखी किताबें और इंटरनेट है। ये जानकारियां आपके सवालों के जवाब में सहायक होगीं। लेकिन इस संबंध में आपके किसी भी नुकसान के लिए हमारी वेबसाइट उत्तरदायी नहीं होगी।


Personnel Data We Collect:



EE HINDI अपने सभी पाठकों की ब्यक्तिगत जानकारियों को पूर्ण रूप से गोपनीय रखता है। आपके द्वारा दी गयी अपनी ब्यक्तिगत जानकारियां जैसे- कॉन्टैक्ट नंबर , ईमेल-आईडी या नाम को हम किसी थर्ड पार्टी के साथ साझा नही करते हैं। इन जानकारियों से हम अपने पाठकों के लिए सेवाओं को और बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।


Our Subject:



1- हमारी वेबसाइट में विज्ञान, तकनीकी और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़ी जानकारियों को आसान हिंदी भाषा में प्रकाशित किया जाता है। जो कि छोटी कक्षा के विद्यार्थियों से लेकर आई.टी.आई, पॉलिटेक्निक या फिर ब.टेक कर रहे छात्रों के उपयोगी हो सकती हैं।

2- हमारी वेबसाइट में रोज मर्रा से जुड़ी हुई कुछ जरूरी जानकारियों, जैसे-विज्ञान, तकनीकी या फिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, को भी प्रकाशित किया जाता है। अतः ऐसी जानकारी प्रत्येक ब्यक्ति के लिए जरूरी बन जाती है।


Third-Party Links:



हमारी वेबसाइट से आप दूसरी साइटों पर हाइपरलिंक का प्रयोग कर अन्य वेबसाइटों पर जा सकते हैं। हमारा प्रयास रहेगा की हम दूसरी वेबसाइटों के लिए गुणवत्ता लिंक प्रदान कर सकें। लेकिन इन साइटों की सामग्री और ब्यवहार पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है। कृपया यह ध्यान रखें और पढ़ें दूसरी साइटों में अलग-अलग नीतियां और शर्तें हो सकती हैं।


Terms and Conditions:



नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करना आवश्यक है। उलंघन करते पाए जाने पर एडमिन के पास ब्लॉक करने का पूर्ण अधिकार होगा।

1- आप आर्टीकल से सम्बंधित विषय पर ही कमेंट कर सकते हैं। मॉडरेशन के बाद हम उसका जवाब देंगे।

2- कमेंट बॉक्स में गलत, अश्लील या किसी दूसरे ब्यक्ति से की गई अभद्रता जैसे-धर्म, जाति, रंग, लिंग समूह, या फिर राष्ट्रीयता पर की गई टिप्पणियों को स्वीकारा नही जाएगा।

3- वेबसाइट पर दिखाए गए एड्स पर गलत तरीके से क्लिक करना (Spam clicking) स्वीकारा नही जाएगा। 


All Rights Reserved:



EE HINDI वेबसाइट की प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स एंड कंडीशन्स में बदलाव करने के सभी अधिकार हमारे पास हैं। जिसे हम आवश्यकता अनुसार बदल सकते हैं।


Contact us:




Comments